पिथौरागढ़ के पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे बच्चे और अभिभावक
पिथौरागढ़। नगर के ऐंचोली में जनसहयोग से आयोजित दो दिनी पुस्तक मेले का रविवार को समापन हो गया। बच्चे और अभिभावक रविवार को बड़ी संख्या में पुस्तक मेले में पहुंचे। बच्चों के लिए बनाए रीडिंग कॉर्नर में दोपहर बाद कविता और कहानी सुनाई। बच्चों ने चित्रकारी की। शब्दाक्षरी खेलते हुए कई किताबों की जानकारी ली। विनोद उप्रेती ने बच्चों के साथ सरल विज्ञान प्रयोगों के जरिये जटिल वैज्ञानिक सिद्धांत आसान शब्दों में बताए।
अभिभावकों और पाठकों ने उपन्यास, कहानियां और उत्तराखंड केंद्रित पुस्तकों को पसंद किया। पुस्तक मेले में स्थानीय शिक्षकों, पिथौरागढ़ के साहित्यकारों एवं साहित्यप्रेमियों ने भी शिरकत की। पिथौरागढ़ में पुस्तक मेलों की जरूरत बताते हुए भविष्य के आयोजनों के लिए अपने सुझाव दिए। मेला स्थल बच्चों के लिए विशेष रूप से आयोजित अनेकों गतिविधियों से गुलजार रहा।
ऐंचोली निवासी युवा लक्ष्मण ने बताया कि पहली बार आयोजित इस मेले में हुई भागीदारी ने आयोजकों का हौसला बढ़ाया। महेंद्र ने बताया कि पुस्तक मेले में राजकमल, वाणी, समय साक्ष्य, पहाड़, राजपाल, एकलव्य, नवारुण, सेतु, इकतारा समेत 25 से भी अधिक प्रकाशनों की किताबें उपलब्ध रहीं। शिक्षकों, साहित्यकारों, अभिभावकों ने नियमित अंतराल पर ऐसे आयोजनों की जरूरत बताई। मेले में रोहित, गार्गी, सौरभ, विकास, सुमित, अमित आदि युवाओं ने सहयोग किया।