Tue. May 6th, 2025

इग्नू के जुलाई 2022 सत्र में दाखिले का आज अंतिम दिन

हल्द्वानी : इग्नू के सेमेस्टर कार्यक्रमों को छोडकर जुलाई 2022 सत्र में प्रवेश के लिए आज (27 अक्तूबर) अंतिम मौका है| इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ऐसे शिक्षार्थी जो अभी प्रवेश से वंचित हैं उन्हें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। विश्वविद्यालय ने हाल में विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगी साबित होने वाले कई नए कार्यक्रमों का समावेश किया है जिनमे शिक्षार्थी लिंक https:/ignouadmission.samarth.edu.in/

पर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2022 के लिए बिना विलम्ब शुल्क के आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तक एवं विलम्ब शुल्क के साथ 15 नवंबर 2022 तक है|जिसके लिए लिंक https://exam.ignou.ac.in/ द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *