Sat. Nov 23rd, 2024

विधायक अनुपमा ने किया चुगान का शुभारंभ

हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने लालढांग क्षेत्र की रवासन और कोटावाली नदी में वन विकास निगम की ओर से किये जाने वाले चुगान का विधिवत शुभारंभ किया। गैंडीखाता प्रथम और द्वितीय, कटेबढ़ और कोटावाली निकासी गेट पर नारियल तोड़कर विधायक ने खनन चुगान का शुभारंभ किया।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी इस कार्य से जुड़ी है जिसमें वाहन मालिक, ट्रैक्टर-ट्राली और दैनिक मजदूरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। क्षेत्र का हर वर्ग आर्थिक रूप से मजबूत होगा। वहीं, खनन आपूर्ति से सड़कों और हाईवे निर्माण के साथ स्थानीय लोगों की जरूरतों की पूर्ति हो सकेगी।

बाजार में रेत-बजरी की कीमतों पर लगाम लग सकेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के इच्छुक व्यक्ति खनन कार्य से जुड़कर अच्छा लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि खनन चुगान में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए।

इस मौके पर वन विकास निगम के लॉगिंग अधिकारी सत्यपाल रावत, सेक्शन ऑफिसर वेदप्रकाश, बुद्धराम चौहान, शमशेर भड़ाना, असलम डार, सुनील नेगी, बलजीत सिंह, हेमा नेगी, अमरजीत सिंह, अकरम, इमरान, वीरेंद्र पाल, शानू अंसारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *