मेसी के बिना बार्सिलोना बेहाल, चैंपियंस लीग से बाहर, लगातार दूसरी बार खेलेगी यूरोपा लीग
स्पेन की दो टीमें बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड चैंपियंस लीग से बाहर हो चुकी हैं। बुधवार को दोनों टीमें अपना मैच जीतने में नाकाम रहीं। पांच बार की चैंपियन बार्सिलोना को जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने 3-0 से रौंद दिया। इस हार के बाद टीम लगातार दूसरे सीजन में चैंपियंस लीग के ग्रुप दौर में बाहर हो गई। उसे फिर से यूरोपा लीग में खेलना होगा। महान फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी के जाने के बाद टीम लगातार दूसरे सीजन में चैंपियंस लीग के नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच पाई।
बार्सिलोना की टीम अपने होम ग्राउंड पर एक भी गोल नहीं कर सकी। बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना की टीम में शामिल होने वाले पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर लेवान्डॉस्की एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम के खिलाफ फेल रहे। बायर्न के लिए सादियो माने ने 10वें मिनट में पहला गोल किया। उनके बाद 31वें मिनट में एरिक मैक्सिम ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से ठीक पहले इंजरी टाइम (90+5वें मिनट) में बेंजामिन पवार्ड ने तीसरा गोल कर बार्सिलोना को बाहर कर दिया।