टीएचडीसी कर्मियों ने सतर्कता जागरूकता का संकल्प लिया
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इसके तहत अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने संस्थान कर्मियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई।
सोमवार को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने किया। उन्होंने संस्थान के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलाई। उसके बाद उन्होंने वे टू डेवलप्ड नेशन पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। इस सप्ताह को 31 अक्तूबर से 6 नवंबर तक मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त भारत है। मौके पर निदेशक वित्त जे बेहेरा, महाप्रबंधक सतर्कता एके गोयल, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासनिक वीर सिंह आदि उपस्थित रहे।