Fri. Nov 15th, 2024

शैक्षिक भ्रमण कर छात्रों ने जुटाई जानकारी

बाल शिक्षा सदन स्कूल बड़कोट के 50 बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण के तहत राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मुलाकात की। वहीं उत्तराखंड विधानसभा, एफआर आई, मालसी डीयर पार्क , रेलवे स्टेशन, जुड़ो लोहरी जल विधुत परियोजना में दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कर जानकारी जुटाई।

नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट स्थित बाल शिक्षा सदन स्कूल के छात्र-छात्राओं को हर साल शैक्षिक भ्रमण कर साक्षात्कार के माध्यम से जानकारी जुटाने का अवसर मिलता है। विद्यालय प्रबंधक उषा थपलियाल ने कहा कि इस वर्ष के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में छात्रों ने राजभवन में जाकर माननीय राज्यपाल व सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। राज्यपाल मेजर जनल गुरमीत सिंह से मुलाकात के दौरान छात्रों ने उनसे सवाल जबाब किये। इस दौरान उन्होंने सेना के अनुभव को शेयर किया और बच्चों को भावुकता से आगे बढ़ने के टिप्स दिए। उन्होंने सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए। उसके बाद बच्चों ने कैंट सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उनके द्वारा दी गयी टिप्स को आत्मसाथ करने की बात कही। उन्होंने बताया की बच्चों ने उत्तराखंड विधानसभा का भ्रमण कर विधानसभा में होने वाली गतिविधियों को जाना। विधानसभा सचिव हेमापंत और मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत ने सत्र की कार्यवाही व अन्य जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का आभार जताया, दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर ट्रेन के संचालन व रेलवे को जाना। उसके बाद देहरादून जू ( मालसी डियर पार्क ) में वन्यजीवों को नजदीक से देखा ,वहां पर मच्छलियों का संग्रालय व तेंदुआ देख बच्चे खुश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *