Thu. Nov 14th, 2024

पहाड़ पर दो साल से बंद बस सेवाएं फिर से होंगी शुरू, यह होगा बसों का रूट

कोरोना संकट के चलते पिछले 2 साल से बंद पर्वतीय रुट की 3 बस सेवाएं 15 नवंबर से दोबारा संचालित होंगी। लोकल रोटेशन की वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इन बस सेवाओं का लाभ देहरादून और ऋषिकेश से पहाड़ जाने वाली सवारियों को मिलेगा।सोमवार को देहरादून रोड स्थित यातायात पर्यटन एवं सहकारी संघ के कार्यालय में लोकल रोटेशन की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें पहाड़ के लोकल रुट पर चलने वाली बस सेवाओं पर चर्चा की गई।

साथ ही कोरोना संकट के चलते पिछले दो साल स्थगित चल रही बस सेवाओं के पुन: संचालन पर विचार विमर्श किया। टीजीएमओयू अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी और सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, उपाध्यक्ष नवीन रमोला ने बंद पड़ी बस सेवाओं को दोबारा संचालित करने पर समर्थन किया। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 15 नवंबर से पिछले दो साल से बंद पड़ी 3 बस सेवाओं को शुरू किया जाएगा।

जल्द इनकी समय सारणी निर्धारित कर दी जाएगी। ताकि सवारियों को गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत न हो। मौके पर यातायात पर्यटन एवं सहकारी संघ पूर्व अध्यक्ष भोला दत्त जोशी, दाताराम रतूड़ी, हरीश नौटियाल, गजपाल रावत, मनोहर रौतेला, बलवीर सिंह रौतेला, जसपाल रौतेला, संजय आर्य, प्रेमपाल बिष्ट, डीएस पयाल आदि मौजूद रहे।

यह बस सेवाएं होंगी शुरु
कोरोना संकट से प्रभावित लोकल रोटेशन की तीन बस सेवाएं ऋषिकेश से खंडोगी, पौड़ीखाल वाया प्रतापनगर और देहरादून से ऋषिकेश होते हुए गराकोट चलेगी, जो बीते दो साल से बंद चल रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *