Mon. Nov 25th, 2024

पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने संभाला कार्यभार

पौड़ी के नवनियुक्त जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सोमवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वह इससे पूर्व पिथौरागढ़ के डीएम थे। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश, पलायान रोकथाम योजना, पर्यटन और राजस्व संबंधी मामलों के निस्तारण को डीएम ने अपनी प्राथमिकताओं में गिनवाया।

पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम डा.आशीष चौहान ने कहा कि पलायन को लेकर जिले में सर्वे करवाया जाएगा और उसी के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम होगा। बीरोंखाल के सिमड़ी में हुई बारात बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम ने कहा कि जिले में एक सर्वे करवाते हुए ऐसी सड़कों और स्थानों को दिखवाया जाएगा जहां सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं सामने आई हो। शादी -बारात में जाने वाले वाहनों से एक अंडर टेकिंग ली जाएगी कि वह किसी तरह से शराब का सेवन करते हुए वाहनों का संचालन नहीं करेंगे।

डीएम ने कहा कि पुरानी योजनाओं की भी समीक्षा होगी, यदि वह लाभकारी हुई तो और किन्हीं वजहों से शुरू नहीं हो पाई, तो उन्हें भी शुरू किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में डीएम ने कहा कि शहर में हैरिटेज योजना पर पुर्नविचार किया जाएगा। नयार घाटी में शुरू किए गए पैराग्लाडिंग खेलों को शुरू करने की दिशा में भी काम होगा। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिले इस पर काम होगा और वहां मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने पर फोकस करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *