उन्नत कृषि एवं किसान राष्ट्र विकास की नींव विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार कल नवम्बर को
मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय-संस्थान भारतीय किसान संघ के साथ मिलकर आगामी 3 नवम्बर को उन्नत कृषि एवं अन्नदाता राष्ट्र विकास की नींव विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित करने जा रहा है, जिसमें पदमश्री भारत भूषण त्यागी, राष्ट्रीय संगठन मन्त्री दिनेश कुलकर्णी, कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कृषि वैज्ञानिक, देशभर से प्रगतिशील किसान एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थी व विख्यात पर्यावरण विद् शिरकत करेंगे। उक्त जानकारी श्री वेंक्टेश्वरा विवि -संस्थान के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी एवं भारतीय किसान संघ के प्रान्तीय महामंत्री मेरठ प्रान्त डॉ. कुलदीप कुमार ने एक संयुक्त कार्यक्रम मे दी। श्री वेंक्टेश्वरा विवि-संस्थान के चौ. चरण सिंह कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, बी.के.एस. के प्रान्त महामंत्री डॉ. कुलदीप कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री सुनील कुमार, डॉ. महेश कुमार व्हाईट आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर वी.सी. प्रो.डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक डॉ. राजेश सिंह, डॉ. सी.पी. कुशवाहा, मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह, अलका सिंह, अरूण गोस्वामी, वर्षा यादव, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, डॉ. संजय तिवारी, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।