Fri. Nov 15th, 2024

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा- सरकार किसानों के हितों के लिए हर समय है तैयार

विकासनगर:  मंगलवार को प्रदेश की खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने सहसपुर पहुंच कर राजकीय अन्न भंडार क्रय केंद्र और बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान विभागीय मंत्री ने किसानों को धान खरीद में आ रही दिक्कतों को सुना। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है और सरकार किसानों के हितों के लिए हर समय तैयार है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

खाद्य मंत्री ने किसानों से फोन पर वार्ता कर उन्हें समय पर मिल रहे भुगतान के बारे में जानकारी ली। धान खराब होने पर किसानों ने हुए नुकसान का मुआवजा भी खाद्य मंत्री से मांगा।

इस दौरान किसानों ने बताया कि उन्हें धान खरीद का भुगतान समय पर प्राप्त हो रहा है। साथ ही खाद्य मंत्री ने क्रय केंद्र में विभागीय अधिकारियों से किसानों को मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।

काबिना मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि हमारे किसानों को उनके धान खरीद का भुगतान समय पर प्राप्त हो रहा है और वह सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज सरकार डिजिटल कृषि मिशन पर काम कर रही है, ताकि किसान सीधे सरकार तक पहुंच सकें और सरकार सभी किसानों तक पहुंच सके।

  • देश के छोटे किसानों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
  • इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, ताकि खेती-किसानी की चुनौतियों को कम किया जा सके और किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक बीएल राणा, डिप्टी आरओ अनु जयकर, किसान सेवा सहकारी समिति सचिव संजीव शर्मा, किसान फुरकान, मीर हसन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *