लोनिवि का जिले में 94 फीसदी सड़कों के गड्ढामुक्त होने का दावा
लोक निर्माण विभाग ने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की 94 प्रतिशत सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया है। मुख्य अभिंयता दीपक यादव ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
काठगोदाम सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अभियंता ने मुख्यमंत्री को बताया कि नैनीताल जिले की 414 किमी के सापेक्ष 354 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी गई हैं। ऊधमसिंह नगर में 168 किमी के सापेक्ष 159 किमी सड़कें गड्ढामुक्त हो चुकी हैं। शेष सड़कों पर कार्य गतिमान है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने समस्त मार्गों को शीघ्र गड्ढामुक्त कर दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कार्यों में कोताही व समय से कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों के साथ ही ठेकेदारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चोरगलिया-सितारगंज में सिडकुल के अधीन 8 किमी सड़क को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। इसके लिए जिलाधिकारी को धनराशि आवंटन करने के निर्देश दिए