चार्ज संभालते ही किया पौधरोपण क्षेत्र का निरीक्षण
बुधवार को ऋषिकेश के नए वनक्षेत्राधिकारी का चार्ज रविंद्र बेलवाल ने संभाल लिया है। इस दौरान उन्होंने हाथी प्रभावित खदरी खड़कमाफ में पौध रोपण क्षेत्र का निरीक्षण किया। साथ ही आबादी में जंगली जानवरों की आमद रोकने के लिए ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अभी तक ऋषिकेश में वन क्षेत्राधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार थानो रेंज के वनक्षेत्राधिकारी एनएल डोभाल संभाल रहे थे। अब ऋषिकेश रेंज का वनक्षेत्राधिकारी रविंद्र बेलवाल को नियुक्त किया गया है। बुधवार को बेलवाल कार्यभार संभाला और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नवनियुक्त वनक्षेत्राधिकारी रविंद्र बेलवाल ने खदरी में जिला गंगा सुरक्षा समिति देहरादून के नामित सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान से मुलाकात कर पौधरोपण क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान जुगलान ने नए वनक्षेत्राधिकारी से क्षतिग्रस्त ऊर्जा बाड़ को ठीक कराने का आग्रह किया। वनक्षेत्राधिकारी ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। मौके पर अनुभाग अधिकारी वन दरोगा मनसा राम गौड़, वनबीट अधिकारी अजय कुमार, वन आरक्षी सुभाष बहुगुणा आदि मौजूद रहे।