घटिया पैचवर्क पर एसडीएम ने पालिका को किया नोटिस जारी
नगर पालिका क्षेत्र की आंतरिक सड़कों पर घटिया गुणवत्ता के पैचवर्क का तहसील प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है। एसडीएम की ओर से इस संबंध में नगर पालिका को नोटिस जारी किया गया है। घटिया गुणवत्ता के पैचवर्क पर तहसील प्रशासन ने सवाल उठाते हुए पालिका को उच्च गुणवत्ता के साथ पैचवर्क कार्य कराने को कहा है। ईओ को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं सड़क के गड्ढों को भरने के लिए किए गए पैचवर्क का स्थलीय निरीक्षण करें।
नई टिहरी नगर पालिका के पास लगभग 27 किमी सड़कों की मरम्मत और रख रखाव की जिम्मेदारी है। नगर क्षेत्र की अधिकांश सड़कें मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल बनी हुई है। 28 अक्तूबर के अंक में अमर उजाला ने हर दो कदम पर गड्ढे, कैसे चलें सरकार खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद हरकत में आए पालिका ने आनन-फानन में गड्ढों को भरने के लिए 30 और 31 अक्तूबर को पैचवर्क शुरू किया लेकिन दो दिन में भी पैचवर्क उखड़ गया। गड्ढे भरने के लिए लगाया गया सीमेंट तो उखड़ गया है और रेत सड़कों पर फैल गया है।
दुपहिया वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया पैचवर्क समस्या को फिर से प्रमुखता से प्रकाशित किया है। एसडीएम डा. अर्पूवा सिंह ने सड़कों पर घटिया पैचवर्क कार्यों का संज्ञान लिया है। पालिका को नोटिस जारी कर गुणवत्ता के साथ पैचवर्क कार्य कराने को कहा है।
बता दें लगभग 10 लाख की लागत से पालिका सड़क किनारे क्षतिग्रस्त फुटपाथ और सड़कों के गड्ढों को भराने के लिए पैचवर्क कार्य करवा रही है। इस बाबत ईओ एमएल शाह ने बताया कि सड़कों पर दो-तीन दिन पहले किया गया पैचवर्क उखड़ने की शिकायत मिलने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है जहां भी पैचवर्क उखड़ गया है ठेकेदार दोबारा काम करके देगा। वे स्वयं पैचवर्क कार्यों का निरीक्षण करेंगे।