गिरीताल का होगा सौंदर्यीकरण, प्रेमसभा सहमत
काशीपुर। जीर्णोद्धार को तरस रहे पौराणिक गिरीताल सरोवर के सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार यूसुफ अली के साथ हिंदी प्रेम सभा के पदाधिकारी और सदस्यों ने रविवार को गिरीताल का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेम सभा ने ताल के सौंदर्यीकरण पर सहमति जता दी। अब ताल पर ट्रैक बनाने सहित कई सौंदर्यीकरण के काम होंगे।
वर्ष 2019 में जिला विकास प्राधिकरण ने पौराणिक गिरीताल को सुंदर बनाने की योजना पर विचार किया था। उस समय तय हुआ था कि सरोवर के चारों ओर पथ-वे, नौकायन और रंग-बिरंगी रोशनी की व्यवस्था के साथ ही पर्यटकों के लिए खाने-पीने के स्टॉल, झूले आदि लगाए जाएंगे ताकि नगरवासियों के साथ-साथ पर्यटक भी यहां आकर मौज मस्ती कर सकें। गिरीताल सरोवर एक आकर्षण का केंद्र बन सके और पर्यटकों का रुझान इस ओर बढ़े।
बीते दिनों एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के क्रम में गिरीताल सरोवर की पैमाइश करवाई। साथ ही इसके सौंदर्यीकरण के संकेत दिए थे। गिरीताल का एक हिस्सा हिंदी प्रेम सभा की देखरेख में होने के चलते इसके लिए हिंदी प्रेम सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ वार्ता की जानी थी। रविवार को एसडीएम और तहसीलदार हिंदी प्रेम सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गिरीताल पहुंचे और निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेम सभा ने ताल के सौंदर्यीकरण के लिए सहमति जता दी। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि प्रेम सभा से गिरीताल के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की गई है। इसके बाद प्रेम सभा ने सहमति दी कि गिरीताल का सौंदर्यीकरण किया जाए। अब ताल पर ट्रैक बनाने सहित विभिन्न सौंदर्यीकरण संबंधी कार्य कराने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। इस दौरान नगर आयुक्त विवेक राय, अमरीश अग्रवाल, मनोज कौशिक, सरताज अली खान, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, संजीव कुमार शर्मा, गिरिजेश खुल्बे, राजवीर सिंह खोखर, विधु शेखर शर्मा आदि मौजूद रहे।