Sat. Nov 16th, 2024

बमनपुरी के ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

बनबसा (चंपावत)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नैनीताल के निर्देश पर रविवार को बमनपुरी गांव में बहुउद्देश्यीय विधिक साक्षरता एवं समस्या निवारण शिविर लगाया गया जिसमें अनुसूचित जनजाति बहुल गांव के लोगों को कानूनी जानकारियां देकर कई जनसमस्याओं का समाधान किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) चंपावत की ओर से आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए डीएलएसए के सचिव हेमंत सिंह राणा ने कहा कि समाज के वंचित और गरीबों को निशुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना इन शिविरों का उद्देश्य है। उन्होंने वंचित पात्रों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए डीएलएसए को प्रार्थना पत्र देने के लिए कहा। शिविर में कई विभागों ने स्टाल लगाकर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

शिविर में पंचायती राज, पूर्ति, शिक्षा, राजस्व, उद्यान, कृषि, पशुपालन, सेवायोजन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, डीडीआरसी चंपावत आदि विभागों ने स्टाल लगाए। डीपीआरओ रीता बिष्ट, वीडीओ तपन गढ़कोटी, समाज कल्याण विभाग के द्वारिका शर्मा ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम प्रधान भावना नेगी ने संचालन किया। इस दौरान तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सिविल जज रजनीश मोहन, तहसीलदार पिंकी आर्य, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश चंद्र डुंगरिया आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *