Mon. Nov 25th, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन को लेकर राहुल द्रविड़ का बड़ा अपडेट, कमियों पर भी की बात

जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार 71 रन की जीत के बाद टीम इंडिया ने न केवल चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई बल्कि अपने ग्रुप में टॉप पर फिनिश किया। अब 10 नवंबर को टीम, इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड के मैदान पर भिड़ेगी। इससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने टीम की तैयारियों और कमियों पर खुलकर बात की। द्रविड़ ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ उस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे जो वहां के कंडिशन के अनुसार फिट होगी।

एडिलेड की परिस्थिति और इंग्लैंड के खिलाफ स्पिन गेंदबाजों के रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस वर्ल्ड कप में पहली बार युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। अब तक खेले गए 5 मैच में उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है लेकिन श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की बल्लेबाजी देखने के बाद चहल की जगह बनती है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा रिषभ पंत को शामिल किया था लेकिन पंत केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ नॉक-आउट मुकाबले में एकबार फिर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि “मैं अपने 15 खिलाड़ियों को लेकर पूरी तरह से स्वतंत्र हूं और हम मानते हैं कि जो कोई भी 15 में आता है, वह संभावित रूप से हमें कमजोर नहीं बनाएगा, जिस तरह की टीम हमने चुनी है।

द्रविड़ ने कहा कि “हम वहां जाएंगे और वहां की पिच देखेंगे। हमने वहां कुछ मैच देखें हैं और हम जानते हैं कि विकेट धीमा है। हमें एक अलग पिच मिल सकता है लेकिन बावजूद इसके हम वहां जाएंगे और विकेट देखने के बाद फैसला करेंगे कि इस विकेट के साथ हम क्या कर सकते हैं

टीम की कमियों पर की बात

द्रविड़ ने कहा कि अक्षर पटेल का फॉर्म थोड़ा चिंता का विषय है क्योंकि 4 मैच में उन्होंने केवल 3 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि उन्होंने अक्षर पटेल को बैक किया। उन्होंने कहा कि अक्षर ने टीम के लिए पहले अच्छी गेंदबाजी की है और आगे भी करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *