मैदानों में कोहरा..पहाड़ों पर बादलों का डेरा, बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून : राज्य के मैदानी क्षेत्रों में सुबह एवं शाम को कोहरा छाये रहने और पहाड़ों में अगले दो दिन बादलों का डेरा व उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वर्षा व बर्फबारी के आसार हैं।
बदरीनाथ व हेमकुंड की चोटियों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं सुबह एवं शाम को हल्के से गहरा कोहरा छाये रहने और दिन में धूप खिलने की संभावना है
जबकि चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचे इलाकों में कहीं-कहीं दोपहर में हल्की वर्षा भी हो सकती है। बदरीनाथ व हेमकुंड की चोटियों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है।
सोमवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में हल्की धूप खिली रही। दोपहर बाद मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में बादल छाये रहने से हल्की ठंड महसूस की गई। सोमवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.6 व न्यूनतम तपमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 14.2 रहा।
एक सप्ताह के दौरान मौसम परिवर्तनशील रहने का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश का मौसम परिवर्तनशील रहने का अनुमान है। नौ एवं दस नवंबर को पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने और बर्फबारी की संभावना है।