मेले में छात्रों ने किताबें पढ़ीं और ड्राइंग भी बनाई
ज्वालापुर इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक मेले के दूसरे दिन स्कूल-कॉलेजों के बच्चों ने मेले में विभिन्न स्टॉलों पर जाकर किताबों पढ़ीं और अपनी रुचि के हिसाब से किताबें खरीदीं। मेले में एक रीडिंग कॉर्नर भी लगाया गया है। जहां बच्चों ने बड़े उत्साह से बैठकर किताबों का अध्ययन किया। अपनी पसंद की किताबों के बारे में वहां लगे चार्ट पर लिखा।
मेले का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व विद्यालयीय शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बच्चों ने मेले में लगे ड्राइंग कॉर्नर में जाकर अपनी पंसद की ड्राइंग भी बनाई। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन तारेंद्र किशोर ने बताया कि पुस्तक मेले में 12 प्रमुख प्रकाशक अपनी किताबों के साथ पहुंचे हैं। पुस्तक मेले में बाल साहित्य, शिक्षा पर आधारित पुस्तकें, विज्ञान, गणित, इतिहास, भूगोल और अन्य विषयों से संबंधित संदर्भ पुस्तकें प्रकाशकों के विभिन्न स्टॉल पर उपलब्ध रही। मेले में प्रकाशकों की ओर से पाठकों सभी तरह की किताबों पर छूट भी प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार, दीपक दीक्षित, अरुण नौटियाल, दिनेश तिवारी आदि मौजूद थे।