रोडवेज डिपो में अस्थायी कार्यशाला का निर्माण हुआ शुरु
बागेश्वर। शुभारंभ के दो महीने से अधिक का समय बीतने के बाद रोडवेज डिपो में अस्थायी कार्यशाला बनाने का काम शुरू हो गया है। डिपो में दो कंप्यूटर और एक प्रिंटर भी पहुंच गए हैं। हालांकि कंप्यूटरों को शुरू नहीं किया गया है। विभाग की ओर से एक सप्ताह में कार्यशाला का ढांचा तैयार करने की बात कही गई है। हालांकि अभी डिपो से सुविधाओं के सुचारु होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने चार सितंबर को रोडवेज डिपो का शुभारंभ किया था। तब सेवाओं के जल्द सुचारु होने की बात कही गई लेकिन दो महीने में डिपो को 21 बसों का बेड़ा दिया गया। डिपो में छह कर्मचारियों की तैनाती हो चुकी है। इनमें स्टेशन अधीक्षक, दो लिपिक, दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और स्टेशन इंचार्ज शामिल हैं। कंप्यूटर तो पहुंच गए लेकिन अभी कंप्यूटरों में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाना बाकी है।
अब मंगलवार से डिपो में अस्थायी कार्यशाला बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए मंगलवार सुबह निर्माण सामग्री पहुंची और दोपहर बाद से कार्यशाला बनाने का काम शुरू कर दिया गया।
रोडवेज के स्टेशन अधीक्षक धीरज वर्मा ने कहा कि अस्थायी कार्यशाला बनाने की सामग्री, कंप्रेशर मशीन आदि उपकरण आ गए हैं। उम्मीद जताई कि एक सप्ताह में कार्यशाला बन जाएगी