Fri. Nov 15th, 2024

स्वास्थ्य कर्मियों की नेतृत्व क्षमता और कौशल विकास में होगा निखार

बागेश्वर। स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों की नेतृत्व क्षमता और कौशल विकास को निखारने की कवायद शुरू हो गई है। विभाग में कार्यरत फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब तकनीशियनों को क्लीनिकल स्किल्स के साथ ही सॉफ्ट स्किल्स के लिए भी विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में जिले के तीनों विकासखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात 30 कर्मचारियों को शामिल किया गया है।

उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (यूकेएचएसडीपी) की ओर से उत्तराखंड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसायटी (यूकेएचएफडब्ल्यूएस) की ओर से दिया जा रहा है। कपकोट रोड स्थित एक होटल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण में दो प्रमुख घटक नवाचार और प्रबंधन एवं प्रणाली में सुधार रखे गए हैं। इन घटकों के तहत पांच दिनों तक कर्मचारियों ने विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी। उन्हें जनसंपर्क, संचार कौशल, अनुशासन, शिष्टाचार, मानवोचित मूल्यों, विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

केस स्टडी के रूप में हाथ धोना, गर्भावस्था, स्तनपान, बालिका शिक्षा, टीकाकरण, एचआईवी से बचाव की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य संचार, दूसरे दिन अंतरवैयक्तिक संप्रेक्षण, तीसरे दिन परामर्श कौशल, चौथे दिन सक्रियता से सुनने और बोलने का कौशल और पांचवे दिन केस स्टडी कराई जाएगी।
प्रबंधन और प्रणाली में सुधार के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मचारियों के कौशल विकास और उनकी नेतृत्व और कार्यक्षमता सुधारने में कारगर साबित होगा। चयनित कर्मचारी प्रशिक्षण लेकर अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। समाज को भी इसका लाभ मिलेगा। – डॉ. हरीश पोखरिया, एसीएमओ, बागेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *