Fri. Nov 15th, 2024

समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे स्वजल के अधिकारी, मांगा स्पष्टीकरण

अल्मोड़ा। उत्तराखंड पेयजल निगम के मंडल कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता (एसई) और जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अनूप पांडे ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत जिले में किए गए कार्यों की बुधवार को समीक्षा की। बैठक में स्वजल के परियोजना प्रबंधक अनुपस्थित रहीं। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

पेयजल निगम के मंडल कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में जल निगम के तीन डीविजन के अधिशासी अभियंता (ईई), जल संस्थान के तीन डिविजन के ईई, सिंचाई विभाग के एक डिविजन के ईई, स्वजल के एक डिविजन के परियोजना प्रबंधक ने समीक्षा बैठक में मौजूद रहना था। इस महत्वपूर्ण बैठक से स्वजल की परियोजना प्रबंधक अनुपस्थित रहीं।

जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी अनूप पांडे ने इसे गैर जिम्मेदाराना व्यवहार बताकर अनुपस्थित रहने का स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्र्यों की वित्तीय, भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सभी प्रकार के लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पेयजल योजना के विभिन्न तकनीकी मापदंडों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को उक्तानुसार कार्य करन के निर्देश दिए। बैठक में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, टीम लीडर, अरविंद भौमिक आदि थे।
इधर, मामले में स्वजल की परियोजना प्रबंधक चंद्रा फर्त्याल का पक्ष जानने के लिए उन्हें कई बार फोन किया गया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
कोट
महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में स्वजल के परियोजना प्रबंधक के अनुपस्थित रहने से संबंधित विभाग के कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाई है। समीक्षा बैठक को अधिकारियों को गंभीरता से लेना चाहिए और पूरी तैयारी के साथ इसमें आना चाहिए। अनुपस्थित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

अनूप पांडे, एसई और जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *