Mon. May 5th, 2025

SBI ने रक्त कोश को उपहार स्वरूप एक एंबुलेंस प्रदान की

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज को कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक मेडिकल कॉलेज शाखा के तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज मेरठ के रक्त कोश को उपहार स्वरूप एक एंबुलेंस प्रदान की गई।

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की एंबुलेंस का सुपुर्दगी समारोह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेडिकल कॉलेज मेरठ शाखा में आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक रणविजय प्रताप तथा विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किया। उप महाप्रबंधक ने प्रधानाचार्य एवं रक्त कोष के प्रभारी अधिकारी डॉ विजय कुमार को चाबी प्रदान कर एंबुलेंस की सुपुर्दगी की

रक्त कोष के प्रभारी अधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि इस एंबुलेंस का प्रयोग रक्तदान शिविर आयोजित करने अथवा रक्तदान शिविर में एकत्र हुए रक्त को मेडिकल कॉलेज रक्तकोश तक रक्त को लाने में किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ ललिता चौधरी, डॉ धीरज राज बालियान, डॉ निधि वर्मा, डॉ प्रीति सिंह, विजय कुमार सोनी, डॉ अंशु, डॉ नेहा, डॉक्टर प्रिया, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ कृष्ण गोपाल, डॉ विदित दीक्षित, डॉ अनुपम आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *