Sun. May 18th, 2025

हिमाचल प्रदेश चुनाव: हिमाचल की जनता आज करोड़पतियों में से चुनेगी अपना जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के 90 फीसदी, भाजपा में 82 और आप में 52 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करीब 90 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि सत्ताधारी भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 82 प्रतिशत है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के 61 और भाजपा के 56 उम्मीदवार करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से जारी इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य की 68 में से 67 सीट पर उम्मीदवार खड़ा करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के 52 प्रतिशत उम्मीदवार (35) करोड़पति हैं।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 53 सीट पर मुकाबला कर रही है और इसके 25 प्रतिशत (13) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि माकपा के 36 प्रतिशत (चार) उम्मीदवार इस सूची में शामिल हैं। इसी तरह 45 निर्दलीय प्रत्याशी भी करोड़पति हैं। कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में 412 उम्मीदवार मैदान हैं जिनमें से 55 प्रतिशत (226) प्रत्याशी करोड़ति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *