Tue. Apr 29th, 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2022: सहवाग ने खराब प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को लताड़ा, कहा- टीम से इन्हें बाहर करो

भारतीय टीम का जो कद विश्व क्रिकेट में है ऐसे में टीम इंडिया का जिस तरह से प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रहा उसे पचा पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया को एकतरफा अंदाज में हार मिली और कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि भारतीय टीम फाइट कर रही है।

टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से मिली हार से सबमें निराशा और खीज दोनों हैं। भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग तरीके से अपनी बात सामने रख रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सहवाग ने भी भारतीय टीम कि खिंचाई की और अपनी बातें सामने रखीं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में बहुत बड़ी बातें कह डाली।

अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जाए युवा टीम

सहवाग ने  बात करते हुए कहा कि मैं टीम की मानसिकता साथ ही सभी के बारे में बात नहीं करूंगा, लेकिन निश्चित रूप से कुछ खिलाड़ियों में बदलाव देखना चाहता हूं। मैं अगले वर्ल्ड कप में कुछ चेहरों को नहीं देखना चाहता हूं। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भी हुआ था कि बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ी जो टीम में खेल रहे थे, लेकिन इस वर्ल्ड कप के लिए नहीं गए थे। उस बार एक युवा टीम साउथ अफ्रीका गई थी जिससे किसी को कोई उम्मीद नहीं थी और मैं अगले टी20 विश्व कप में इसी तरह की टीम को देखना चाहता हूं। कोई भी उनसे जीतने की उम्मीद नहीं करेगा, लेकिन वो टीम भविष्य के लिए होगी

खराब प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को टीम से किया जाए बाहर

सहवाग ने कहा कि अगर आप अभी से भविष्य के बारे में सोचना शुरू करेंगे तभी आप दो साल में एक अच्छी टीम बना पाएंगे। मैं अब अगले विश्व कप में इस बार खराब प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ियों को नहीं देखना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि चयनकर्ता इस बात को समझेंगे और कुछ इसी तरह की टीम बनाएंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये चयनकर्ता अगले वर्ल्ड कप तक बने रहेंगे। एक नया पैनल होने के बाद सबकुछ बदलेगा, टीम का दृष्टिकोण बदलेगा तो क्या वो बदलाव करेंगे। वैसे एक बात तय है कि अगर टीम इंडिया अगले वर्ल्ड कप में जाती है और अगर उसी टीम या उसी दृष्टिकोण के साथ जाएंगे तो परिणाम फिर से वही होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *