शिमला, भाजपा के सभी कद्दावर नेताओं ने अपने-अपने बूथ पर मतदान किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह विधानसत्रा क्षेत्र के अंतर्गत मुरहाग पंचायत स्थित मतदान केंद्र आहौंण 44 में परिवार सहित मतदान किया। भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने अपने गृह क्षेत्र विधानसभा ज्वालामुखी में किया मतदान। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गग्गल सिकोर बूथ नंबर 110 पर परिवार सहित मतदान किया।