अस्पताल पहुंच रहे मरीजों से की स्टॉफ ने की अभद्रता तो होगी कार्रवाई:सीएमएस
जिला चिकित्सालय में पहुंच रहे मरीज व उनके तीमारदार से अगर किसी अस्पताल कर्मी ने अभद्र व्यवहार किया तो उसके खिलाफ दंडात्मक व विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह पाल ने एक पत्र जारी कर अस्पताल स्टाफ को मरीज व तीमारदार के साथ सौम्य व्यवहार करने को कहा है।
सीएमएस डा. राजीव सिंह पाल ने बताया कि उन्हें लिखित में शिकायत मिली है कि बीते 8 व 13 नवंबर को अस्पताल स्टाफ की ओर से मरीज व तीमारदार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। यही नहीं, जनप्रतिधियों व अन्य माध्यमों से भी उन्हें इस तरह की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में, अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी बनती है कि उनके साथ सौम्य व्यवहार के साथ मृदुभाषी बनें। अब इस तरह की शिकायतें मिलीं तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गोपनीय परिशिष्ट में भी अंकन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।