विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने शिवालिकनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 की ज्ञानलोक कॉलोनी में बनने वाली आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य पूजन कर प्रारंभ कराया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा विधायक आदेश चौहान का स्वागत किया गया।
विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका सभासद सिंहपाल सैनी, अशोक मेहता, विजय चौहान, चमन चौहान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल, बलवंत रावत, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, विशाल वालिया, पवन सैनी, हेमलता चौधरी आदि मौजूद रहे।