Tue. Apr 29th, 2025

खेलकूद प्रतियोगिता में चैंपियन रहा जाह्नवी सदन

डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में जाह्नवी सदन 502 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बना।

रविवार को गुमानीवाला स्थित डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले हुए। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का शुभारंभ चक्का फेंक से किया गया। चक्का फेंक में बालक वर्ग में गौरव रावत, अर्जुनवीर मल्होत्रा, सूजल रावत, बालिका वर्ग में आकांक्षा वर्मा, कशिश बेलवाल, अनुष्का चौहान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रांजल सिन्हा, लक्ष्य, रमनचंद, बालिका वर्ग में वाणी वासन, तेजस्विनी, रिद्धि पंत, सीनियर वर्ग के बालक वर्ग में अरुण कुमार, हिमांशु पोखरियाल, हिमेश, बालिका वर्ग में अदिति शर्मा, स्नेहा भट्ट, शानू, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में अदिति शर्मा, महक ध्यानी, स्नेहा भट्ट ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने ताड़ासन, चक्रासन, मयूरासन, धनुरासन आदि आसनों के जरिए योग की प्रस्तुतियां दीं। साथ ही छात्र-छात्राओं ने कराटे में अपने जौहर दिखाए। इस दौरान 502 अंकों के साथ जाह्नवी सदन ओवरऑल चैंपियन रहा। 408 अंकों के साथ भागीरथी सदन द्वितीय स्थान और 341अंकों के साथ मंदाकिनी सदन तृतीय स्थान पर रहा। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य शिव सहगल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *