श्रीनगर मेडिकल कालेज में रैगिंग, गालीगलौज करने के साथ कपड़े उतरवाए; 7 छात्र हास्टल से निष्कासित

श्रीनगर गढ़वाल (पौड़ी): श्रीनगर मेडिकल कालेज में रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है। कालेज प्रशासन ने रैगिंग करने वाले सात छात्रों को छात्रावास से निष्कासित करने के साथ ही तीन माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों से भी निलंबित कर दिया है।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि भविष्य में यदि रैगिंग की पुनरावृत्ति होगी तो पूरे सत्र तक के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। निलंबित छात्रों में एमबीबीएस 2019 बैच के सौरभ कुमार, शादाब अहमद, हर्षित राज, शोबान अहमद, गुल मोहम्मद और एमबीबीएस 2020 बैच के अक्षित सैनी, नितिन सिंह शामिल हैं
मेडिकल कालेज प्रशासन को बीते 11 नवंबर की रात्रि लगभग एक बजे हास्टल नंबर तीन की छत में कुछ छात्रों की रैगिंग की सूचना मिली। मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में चीफ वार्डन और हास्टल वार्डन के साथ ही अनुशासन समिति ने घटना की जांच शुरू कर दी। सुबह एक अभिभावक ने भी दूरभाष पर उनके बच्चे के साथ हुई रैगिंग की सूचना दी।
प्राचार्य की अध्यक्षता में अनुशासन समिति ने 12 नवंबर को संबंधित 30 छात्रों को बुलाकर जब घटना की जानकारी ली, तो पता चला कि सात छात्रों ने उनको हास्टल की छत पर ले जाकर गालीगलौज करने के साथ ही उनके कपड़े भी उतरवाए।
पूछताछ में यह भी पता चला कि रैगिंग करने वाले यह सभी सात छात्र मुंह पर मास्क लगाए हुए थे। 13 नवंबर को जांच कमेटी ने जब संदिग्ध आरोपितों से पूछताछ की, तो इन सात आरोपितों के रैगिंग लेने की पुष्टि हुई। फिलहाल यह सातों मेडिकल छात्र शैक्षणिक गतिविधियों से भी तीन माह के लिए निलंबित रहेंगे, जिसके बाद उनके व्यवहार और कार्यों का आंकलन किया जाएगा।
रैगिंग करने वाले सात सीनियर मेडिकल छात्रों ने पिछले एक साल से कालेज में पढ़ रहे 2021 बैच के 30 छात्रों के साथ रैगिंग की। उनका प्रथम वर्ष पूर्ण हो रहा है, जिस पर वह 30 छात्र भी वरिष्ठ हैं।