रुद्राक्ष वाटिका में रोपित की 320 रुद्राक्ष पौध, पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए काफी महत्व

उत्तरकाशी। पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जोशियाड़ा बैराज के समीप यूजेवीएनएल की खाली भूमि पर रुद्राक्ष की पौध रोपित कर यूजेवीएनएल लिमिटेड गंगा रुद्राक्ष वाटिका का शुभारंभ किया। इस दौरान एसपी अपर्ण यदुवंशी, डीएफओ पुनीत तोमर, एसडीएम चतर सिंह चौहान, गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने भी रुद्राक्ष की पौध रोपित की।
रुद्राक्ष वाटिका में 320 पौध रोपित की गई। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए रुद्राक्ष पौध का काफी महत्व है। रुद्राक्ष की पौध लगने से जमीन में नमी बनी रहेगी और हमारे प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज होंगे।
गंगा विचार मंच के प्रान्त संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने बताया कि परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि की ओर से 4 हजार रुद्राक्ष की पौध उपलब्ध कराई है। जिसका रोपण आइटीबीपी मातली, माहीडांडा, निम, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, तेखला आदि स्थानों में किया गया है। उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष की पौध लगाने की मुहिम को गांव-गांव तक लेकर जाएंगे।
साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष की पौध की महत्तता को बताते हुए कहा कि यह धार्मिक पौध है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए विशिष्ट महत्व रखता है। तथा इसके दोहन से अच्छी आय भी प्राप्त कर सकते है। इस दौरान अधिशासी अभियंता यूजेवीएनएल अमन बिष्ट, एमएस नाथ, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा आदि उपस्थित रहे।