Sat. May 17th, 2025

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय मुवानी महोत्सव का हुआ

मुवानी/थल (पिथौरागढ़)। मुवानी महोत्सव का समापन रविवार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। महोत्सव की आखिरी रात उत्तराखंड लोक गायकों के नाम रही।

मुख्य अतिथि खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव हमारी धरोहर हैं और इन्हें संरक्षित करना जनता का दायित्व है। कुमाऊंनी लोकगायिका माया उपाध्याय ने झूलघाट शेरदा क होटल और क्रीम पाउडर कस्के लगूं मैं सहित कई गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया।

पुष्कर महर सांस्कृतिक दल ने न्यौली, छपेली, झोड़ा, जागर गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। हनी डांस ने सेमी क्लासिकल, लिरिकल हिपहॉप, क्रंपिंग, लॉकिंग पॉपिंग डांस दिखाया। लोकगायक चंद्रप्रकाश ने उत्तराखंड का राजगीत बेडू पाको बारामासा गाकर समा बांधा। डिगर राम ने अपनी गायकी से सबको रिझाया। महोत्सव समिति अध्यक्ष कमल दीप सिंह बिष्ट ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया।
इस दौरान सज्जन लाल सोसाइटी के संस्थापक कमल किशोर ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनता को जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रधान संरक्षक राम सिंह राठौर, मेलाधिकारी संजय वर्मा, संयोजक रमेश बम, सोबन कार्की, कैलाश राठौर, उपाध्यक्ष जीवन बोरा, सचिव रोहित पानू, उपसचिव संजय भट्ट, कोषाध्यक्ष दीपक कार्की, कुलदीप आर्य आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *