हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, पीएचडी में प्रवेश को लेकर बनाए नए नियमों के प्रारूप को आज मंजूरी दे सकता है। विवि में मंगलवार को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस पर चर्चा होगी। इसके अलावा स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स में इसी सत्र से लागू किए गए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) पर भी चरचा की जाएगी। अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. कुलभूषण चंदेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक पर छात्र संगठनों की खास नजर है। दरअसल पूर्व कुलपति के कार्यकाल में पीएचडी में दाखिलों को लेकर काफी बवाल हुआ था।