घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर पालिका ने उतारे दस वाहन
नगर क्षेत्र में कूड़ा एकत्र की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए नगर पालिका की ओर से दस नए वाहनों को घर घर कूड़ा उठाने के लिए उतारा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कूड़ा कलेक्शन के लिए करीब 92 लाख से खरीदे गए 10 नए वाहनों को झंडी दिखाई। अग्रवाल ने कहा कि इन नए वाहनों में जैविक और अजैविक के अलावा घरेलू कूड़ा अलग- अलग रखने की व्यवस्था है। जनता से सीधा संवाद बने इसके लिए शिकायत और सुझाव पुस्तिका रखी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि वाहनों में आधुनिक तकनीक के तहत जीपीएस भी है, जिससे वाहनों की मॉनिटरिंग की जा सकती है।
नगर पालिका क्षेत्र में अब कूड़ा की समस्या का निदान हो सकेगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि बोर्ड बैठक में कूड़ा कलेक्शन करने वाली एजेंसी की सेवाओं को समाप्त कर दिया था। नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए इन वाहनों में लाउड स्पीकर लगाए गए है। पालिका को दो सेक्टर में विभाजित कर साफ सफाई की व्यवस्था को बनाया गया है।
इस मौके पर सभासद संदीप नेगी, ईश्वर रौथाण, गौरव मल्होत्रा, बलविंदर सिंह, हिमांशु राणा, ईश्वरचंद अग्रवाल, भारतभूषण, अवतार सिंह सैनी राकेश डोभाल, नरेन्द्र नेगी, सागर मनवाल, सचिन रावत, परमीत कुमार, कुलदीप खत्री आदि शामिल थे।