लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पीजी कॉलेज में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की ओर से आयोजित अंतरमहाविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उसने अल्मोड़ा की टीम को हराया।
प्राचार्य डॉ.संगीता गुप्ता की अध्यक्षता में दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने किया। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली, महाविद्यालय की प्रभारी डॉ.अर्चना त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में पहला सेमीफाइनल अल्मोड़ा और लोहाघाट के बीच हुआ जिसमें अल्मोड़ा ने लोहाघाट को 25-22, 25-23 सैटों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में पिथौरागढ़ ने बेड़ीनाग को 25-19, 25-23 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा की टीमों के बीच हुआ जिसमें पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को 25-21, 25-22, 25-19 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आयोजन में डॉ.सुमन पांडेय, डॉ.अपराजिता, डॉ.स्वाति मेलकानी, डॉ.प्रकाश लखेड़ा, डॉ.विमला देवी, डॉ.कमलेश शक्टा, डॉ.एसपी सिंह, डॉ.घनश्याम आदि ने सहयोग किया।