मेडिकल कॉलेज का टेलीमेडिसिन सेंटर हुआ अपग्रेट
दून मेडिकल कॉलेज के बाद अब राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भी टेलीमेडिसिन सेवा केंद्र को अपग्रेट कर दिया गया है जिसके तहत जनपद पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली के 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सेवा से जोड़ा गया है।
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के हवाले से भाजपा के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज के बाद आज से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के टेलीमेडिसिन सेंटर को अपग्रेट कर दिया गया है। हल्द्वानी व अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों में भी टेलीमेडिसिन केंद्र खोले जाएंगे। मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में टेलीमेडिसिन सेंटर के अपग्रेट होने से मरीज सीधे मेेेडिकल कॉलेज के 11 विभागों के डॉक्टरों की ओपीडी से ऑनलाइन जुड़कर आसानी से अपना उपचार करवा सकेंगे।