Sun. Nov 24th, 2024

FIFA World Cup 2022: इतिहास बदलने उतरेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो : लुइस फिगो

पुर्तगाल के पूर्व फुटबालर लुइस फिगो की कप्तानी में ही मौजूदा समय के सबसे सितारे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पदार्पण किया था। फिगो की कप्तानी में ही पुर्तगाल 2006 में अंतिम बार सेमीफाइनल में पहुंचा था। कतर में अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे रोनाल्डो से फिगो को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। पुर्तगाल के पूर्व कप्तान लुइस फिगो का विशेष साक्षात्कार। पेश हैं प्रमुख अंश..

— पुर्तगाल कभी विश्व कप फाइनल में नहीं पहुंचा है। क्या कतर में इतिहास बदलेगा

– क्यों नहीं, हमारे पास एक अच्छी टीम है। सभी खिलाड़ी यूरोप के विभिन्न क्लबों के लिए अच्छी फुटबाल खेल रहे हैं। सभी अच्छी लय में हैं और सभी बड़ी बात हमारे पास क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जो अपना अंतिम विश्व कप यादगार बनाने के लिए उत्सुक होंगे। लिहाजा हमारे फाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है।

— सुपर कंप्यूटर ने अर्जेंटीना और पुर्तगाल के बीच फाइनल की भविष्यवाणी की है

– अगर ऐसा होता है तो फुटबाल जगत फिर दो हिस्सों में बंट जाएगा क्योंकि दोनों ही टीमों के करोड़ों प्रशंसक हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि दोनों ही टीमें शानदार विदाई की हकदार हैं। टीम साथियों के मदद से वे अपना और अपने देश का सपना पूरा कर सकती हैं।

— पुर्तगाल की टीम ने एक भी विश्व कप नहीं जीता है, क्या रोनाल्डो पर ज्यादा दबाव होगा?

– जब आप मैदान पर होते हैं तो आप याद नहीं रखते कि अतीत में क्या हुआ। आप बस मैच जीतने के इरादे से मैदान पर उतरते हैं। मैच खत्म होने के बाद ही इतिहास दिमाग में आता है। हां, पुर्तगाल कभी विश्व कप फाइनल में नहीं पहुंचा है। हम दो बार 1966 और 2006 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे। लेकिन यह इतिहास है और इसका मौजूदा विश्व कप अभियान से कोई लेना देना नहीं है।

— आप 2006 में टीम के कप्तान थे, उस विश्व कप को कैसे देखते हैं?

– हम सेमीफाइनल में फ्रांस से हारे थे और मेरा बहुत अच्छे दोस्त जिनेदिन जिदान उस टीम के कप्तान थे। हमने रीयल मैड्रिड के लिए साथ में बहुत खेला है। एक टीम के तौर पर हमने सेमीफाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, लेकिन जीत नहीं सके। यही फुटबाल है, अंतिम सीटी बजने के बाद एक ही विजेता होता है। स्वाभाविक तौर पर यह हमारे लिए बेहद निराशाजनक था। जिदान मेरे पास आए, हमने एक दूसरे को बधाई दी। टी-शर्ट की अदला-बदली की और फाइनल के लिए मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं

— क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आपकी कप्तानी में पदार्पण किया था। युवा रोनाल्डो के लिए आपकी क्या धारणा थी?

– पुर्तगाल के लिए रोनाल्डो ने पहला मैच विश्व कप में नहीं, बल्कि यूरो कप 2004 में खेला था। तब पुर्तगाल यूरो कप का मेजबान था। लेकिन इससे एक साल पहले ही मैनचेस्टर युनाइटेड के मैनेजर सर एलेक्स फग्र्यूसन रोनाल्डो के साथ करार कर चुके थे और पुर्तगाल में फुटबाल के साथ जड़े हम लोगों के लिए यह बड़ी खबर थी। एक प्रतिभा का जन्म हो चुका था। इन 18 वर्षों में हमने उसे फुटबाल इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनते हुए देखा

 

— मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ रोनाल्डो की फार्म पर क्या कहेंगे?

– युनाइटेड में नया कोच है, नया सत्र है। मैं रोनाल्डो की फार्म को लेकर चिंतित नहीं हूं। उसने पिछले विश्व कप में पुर्तगाल टीम का नेतृत्व किया था और मुझे भरोसा है कि वह हमें गौरव दिलाने के लिए सबकुछ करेगा। उसे चुनौतियों से प्यार है और वह मैदान पर आग लगाने के लिए तैयार है।

— ग्रुप चरण में पुर्तगाल का सामना उरुग्वे, घाना और दक्षिण कोरिया से होगा?

– इससे हमें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। रूस में चार साल पहले उरुग्वे से हमें हार मिली थी और उसे कोई नहीं भूला है। घाना एक मजबूत टीम है, जबकि दक्षिण कोरिया तेज खेलती है, जो किसी भी टीम को चौंकाने का माद्दा रखती है।

— पुर्तगाल के अलावा आपकी पसंदीदा टीम कौन सी है?

– फ्रांस, ब्राजील, जर्मनी, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, स्पेन और बेल्जियम। मैं कह नहीं सकता कि कौन सी टीम ट्राफी जीतेगी, लेकिन इन आठ टीमों के अलावा अन्य टीमों के जीतने की संभावना बेहद कम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *