Thu. May 15th, 2025

अंतिम प्रयास में अर्जेंटीना को ट्राफी दिलाना चाहेंगे लियोन मेसी

अर्जेंटीना फुटबाल टीम के कप्तान लियोन मेसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कतर में उनका अंतिम विश्व कप होगा। स्टार स्ट्राइकर आखिरी प्रयास में अपने आदर्श दिवंगत डिएगो माराडोना की तरह देशवासियों को विश्व कप ट्राफी का तोहफा देना चाहेंगे। अर्जेंटीना ने 1986 में पहली और आखिरी बार ट्राफी जीती थी। लियोन मेसी का विशेष साक्षात्कार। पेश हैं प्रमुख अंश..

— कतर में यह आपका पांचवां और अंतिम विश्व कप होगा। भविष्य में आप विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे

हां, यह मेरा अंतिम विश्व कप होगा। मैं अपना मन बनाकर इसकी घोषणा कर चुका हूं। 2006 से हर चार साल बाद विश्व कप का हिस्सा बनना अद्भुत था। मैं जिन चार संस्करणों का हिस्सा रहा हूं, उन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा। मैं वास्तव में नहीं जानता कि भविष्य में विश्व कप को कैसे फालो करूंगा, लेकिन निश्चित रूप से मैं बारीकी से इसका पालन करूंगा।

— अर्जेंटीना 36 साल से विश्व कप ट्राफी का इंतजार कर रहा है?

मैं इसे बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे दिन थे जब अर्जेंटीना के लोग बात करते थे कि क्या वो टीम थी और कैसे 1986 में पहली बार विश्व कप जीता गया था। हम ये कहानियां सुनते हुए बड़े हुए हैं। हर विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ी इसे याद रखते हैं और ट्राफी जीतने की आशा करते हैं, लेकिन यह अब तक नहीं हुआ, जो सबसे ज्यादा दुखद है। इस बार हम खिताब जीतना चाहेंगे।

— विश्व कप से पहले अर्जेंटीना ने लगातार 35 मुकाबले जीते हैं। टीम कितनी आश्वस्त है?

 

– हम पूरी तरह आश्वस्त हैं। लगातार 35 मैच से अजेय रहना वास्तव में शानदार है। यह टीम की क्षमता को दर्शाता है। लेकिन विश्व कप में चीजें बिल्कुल अलग होती हैं। टूर्नामेंट में सात मैच होते हैं और आपको हर मिनट अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। यह सबसे कठिन काम होता है।

— इस विश्व कप से पहले अर्जेंटीना ने दो अंतरराष्ट्रीय ट्राफी जीती हैं। क्या इससे मदद मिलेगी?

 

– विश्व कप में अतीत से कोई मदद नहीं मिलती। आपने अतीत में क्या किया यह मायने नहीं रखता। आप क्या करने जा रहे हैं, लोगों की निगाहें इस पर होती हैं। अजेय क्रम और दो अंतरराष्ट्रीय ट्राफी से निश्चित तौर पर हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन पहले ग्रुप चरण के तीन मैचों में आपको अच्छा खेलना होगा।

— ग्रुप चरण में सऊदी अरब, मेक्सिको और पोलैंड से मुकाबले होंगे। ग्रुप में शीर्ष पर आने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए?

 

– सिर्फ 32 टीमें ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई करती हैं। विश्व कप का हिस्सा बनना भी आसान नहीं है। उन टीमों से पूछिए, जिन्होंने क्वालीफाई किया है। कतर में विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप में कोई मैच आसान नहीं होगा। कोई ग्रुप आसान नहीं। नाकआउट में जगह बनाने के लिए आपको अच्छा खेल दिखाना होगा। हमें भी यही करना है।

— पहले चरण में पोलैंड के राबर्ट लेवानदोवोस्की के खिलाफ मैच पर आप क्या कहेंगे?

 

– वह एक चैंपियन फुटबालर हैं। अपने क्लब के लिए कई ट्राफी जीत चुके हैं। अब वह एफसी बार्सिलोना में हैं, जिसका मैं करीब डेढ़ दशक तक हिस्सा रहा। उन्हें बार्सिलोना की जर्सी में देखना वास्तव में अच्छा है, लेकिन यह अलग होगा। वह अपनी टीम को विश्व कप तक लेकर आए हैं और प्रतिद्वंद्वी को हराने के लिए मेरे जितना ही उत्सुक होंगे। विश्व कप इन्हीं मैचों के बारे में है।

— क्या अर्जेंटीना ट्राफी जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक होगा?

– कुछ अन्य टीमों की तरह अर्जेंटीना विश्व कप जीतने के दावेदारों में नहीं है। लेकिन जब भी अर्जेंटीना किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है तो इरादा हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना और जीतने का होता है। यही हमारे प्रशंसक और देशवासी हमसे आशा करते हैं और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *