Mon. Apr 28th, 2025

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद मैदान में उतरेगी भारत और न्यूजीलैंड टीम, किसके फेवर में हैं आंकड़े

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार 18 नवंबर को टी20I सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। टी20 विश्व कप के सेमीफाइल में न्यूजीलैंड और भारत को हार सामना करना पड़ा था। भारत और न्यूजीलैंड जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।

न्यूजीलैंड जब भारत दौरे पर आई थी तो उसे 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने क्लीन स्वीप करते हुए मेहमानों को हार थमाई थी। ऐसे में न्यूजीलैंड के पास मौका है कि वह भारत को हराकर उस सीरीज का बदला ले। हालांकि, न्यूजीलैंड में टी20I में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

भारत अपने पिछले न्यूजीलैंड दौरे में मेजबान टीम को 5-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार भारतीय टीम में सीनियरल खिलाड़ी नहीं हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ऐसे में न्यूजीलैंड के पास मौका है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने वाली भारतीय टीम को हराकर बदला ले।

आंकड़ों की बात करें तो टी20I में न्यूजीलैंड पर भारत का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 11 और न्यूजीलैंड को 9 में जीत हासिल हुई है। एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का हाइ स्कोर 154 रन है तो वहीं भारत का 161 रन रहा है

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (c), ऋषभ पंत (wk), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, मो. सिराज, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *