Tue. Apr 29th, 2025

भारत-न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण रद्द:दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेलकर किया टाइमपास, दूसरा मैच 20 नवंबर को

ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरी, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में फुटबॉल खेलकर टाइमपास करते नजर आए। अब दूसरा टी-20 20 नवंबर को खेला जाएगा।

भारतीय सिलेक्टर्स ने इस दौरे में युवाओं पर दांव खेला है। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है। उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी। पिछली बार उन्हें आयरलैंड दौरे में टीम का कप्तान बनाया गया था। जहां से वे जीत कर लौटे थे। इस बार सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम से है।

आगे हम जानेंगे कि इस मुकाबले की पिच कैसी होगी और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव कौन-सा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *