विपणन बोर्ड उप महाप्रबंधक ने किया मंडी का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

हरिद्वार: उत्तराखंड कृषि उत्पाद विपणन बोर्ड देहरादून के उपमहाप्रबंधक (विपणन) विजय प्रसाद थपलियाल ने शुक्रवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार और मंडी समिति रुड़की का औचक निरीक्षण किया। मंडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए व्यापारियों और अधिकारियों के साथ संवाद किया। मंडी में साफ-सफाई दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने व आय बढ़ाने जैसे विषयों पर मंडी समिति सचिव नंदिनी उनियाल व अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए
उपमहाप्रबंधक (विपणन) विजय प्रसाद थपलियाल ने मंडी समिति हरिद्वार में खाद्यान्न व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का भौतिक निरीक्षण करते हुए व्यापारियों को समिति के अभिलेखों को अपडेट रखने व उचित रख-रखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में स्थित कूड़ा निस्तारण संयंत्र का भी निरीक्षण किया गया। मंडी सचिव को संयंत्र के काफी समय से निष्क्रिय रहने के कारण उस स्थान पर व्यापारियों की मांग के अनुरूप दुकानों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने को निर्देशित किया और अतिक्रमण को जल्द हटाने के लिए कहा।
मंडी परिसर में राइपनिंग चैंबर का निरीक्षण करते हुए उसके आवंटन की पुनः प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्देशित किया। चैंबर के निकट खाली स्थान पर फल-सब्जी के व्यापारियों के लिए चार गोदामों के निर्माण का प्रस्ताव देने को कहा। सफाई दुरुस्त करने व मंडी की आय बढ़ाने के लिए मंडी निरीक्षकों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मंडी समिति सचिव नंदिनी उनियाल, मंडी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हरीश राम कोहली, जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ सहायक सुखबीर सिंह, ब्रजपाल सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।