चमोली जिले के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू
चमोली जिले के 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा के संचालित होने से जिले के मरीज वीडियो कॉल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक उदय सिंह रावत ने बताया कि जिले में टेलीमेडिसिन की शुरुआत अप्रैल 2020 में हुई थी। यह सेवा अब तक उपकेंद्र में स्थापित स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के स्तर पर संचालित की जा रही थी जिसमें आशा कोऑर्डिनेटर आशा फैसिलिटेटर लोगों को यह सुविधा दे रहे थे। अब इसका विस्तार करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर से इस सेवा का संचालन किया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 51530 लोग इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इस टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए जिले के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्र के रोगियों को इलाज के लिए श्रीनगर, ऋषिकेश और देहरादून नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को समय पर ऑनलाइन ही स्वास्थ्य परामर्श मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि संचार विहीन क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन सेवा संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सेटेलाइट उपकरण लगाए गए हैं