Sun. Nov 24th, 2024

FIFA World Cup 2022: स्टार फुटबालर रोनाल्डो ने बताया वो फुटबाल से कब लेना चाहते हैं रिटायरमेंट

नई दिल्ली,  फीफा विश्व कप 2022 में एक बार फिर से पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जलवा देखने को मिलेगा। इस वर्ल्ड कप से पहले एक इंटरव्यू के दौरान ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मार्गन ने उन्हें एक काल्पनिक सिचुएशन दी और इसका जवाब रोनाल्डो ने कुछ इस तरह से दिया।

मार्गन ने रोनाल्डो से कहा कि आप मान लें कि इस बार के फाइनल मैच में पुर्तगाल और अर्जेंटीना आमने-सामने हों जिसमें आपने दो गोल किए हों और मेसी ने भी इतने ही गोल किए हों। मैच के आखिरी 94वें मिनट में आप तीसरा गोल करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी करते हैं और पुर्तगाल वर्ल्ड कप जीत जाता है। इस आइडिया को सुनकर रोनाल्डो हैरान हो जाते हैं और कहते हैं कि यह बहुत ही अच्छा है। उन्होंने कहा कि वो मैदान पर सबसे खुश व्यक्ति होंगे भले ही टीम के लिए गोल गोलकीपर ने किया हो और हमारी टीम ने विश्व कप खिताब जीत लिया

वहीं इसके बाद रोनाल्डो ने कहा कि अगर ऐसा होता है और उनकी टीम जीत जाती है तो वो फुटबाल खेल को अलविदा कह देंगे। वहीं रोनाल्डो ने इस इंटरव्यू के दौरान मेसी से अपने संबंध के बारे में साथ ही वो किस तरह से खिलाड़ी हैं इस पर भी काफी बातें की। रोनाल्डो ने कहा कि हमारी फैमली की बीच भी काफी अच्छी बांडिंग है। मेसी अर्जेंटीना से हैं और मेरी गर्लफ्रेंड भी अर्जेंटीना से हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेसी के बारे में और क्या कहूँ, वो एक महान खिलाड़ी हैं जो फुटबाल के लिए शानदार काम कर रहे हैं

37 साल के रोनाल्डो ने बताया कि वो कम से कम दो से तीन साल और खेलना चाहते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं 40 साल की उम्र में अपने फुटबाल करियर को खत्म करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि 40 की उम्र इसके लिए सबसे सही वक्त होगा हालांकि मुझे भविष्य के बारे में कुछ भी पता नहीं है। कभी-कभी आप अपने जीवन के लिए कुछ योजना बनाते हैं, लेकिन वैसा नहीं हो पाता है और ये जीवन गतिशील है। आप कभी नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *