टूर्नामेंट में 25 स्वर्ण पदक के साथ भारत का अभियान संपन्न, मनु भाकर ने जीता गोल्ड
भारतीय निशानेबाजों ने कोरिया के देगू में आठ दिन तक आयोजित हुई 15वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप 25 स्वर्ण पदक जीते। चैंपियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को भारत ने दो स्वर्ण पदक जीतकर अपने अभियान का समापन किया। मनु भाकर और सम्राट राणा ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम जूनियर वर्ग में हमवतन रिदम सांगवान और विजयवीर सिंद्धू को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
भारत ने इस चैंपियनशिप के 28 इवेंट में से 25 में प्रथम स्थान हासिल किया। रिदम और विजयवीर ने एयर पिस्टल मिश्रित टीम के फाइनल में कजाखस्तान की वलेरी और इरिना की टीम को 17-3 से हराया। वहीं, शिवा नरवाल और युविका तोमर ने इस वर्ग में कांस्य पदक जीता। सागर डांगी और ईशा सिंह ने कांस्य पदक जीता।