भोपाल के यात्रियों को पटना अगरतला और रीवा के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा; दीपावली के लिए खासतौर पर दो ट्रेन मैहर स्टेशन पर भी रुकेंगी
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से तीन विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी, जबकि इतनी ही गाड़ियां यहां तक आएंगी। भोपाल के यात्रियों के लिए विशेष रूप से दीपावली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसमें हबीबगंज-पटना-हबीबगंज, हबीबगंज-अगरतला-हबीबगंज, हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज, जबलपुर-पुणे-जबलपुर के मध्य यह ट्रेन चलेंगी। इससे एक दिन पहले छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा, झांसी-पुणे-झांसी, गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर, मैसूर-वाराणसी-मैसूर, वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा एवं हुबली-वाराणसी-हुबली, हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के भोपाल स्टेशन और भोपाल मंडल में स्टाॅप दिए गए हैं।
1.
गाड़ी संख्या : 02145
ट्रेन : हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट
दिन : 11, 13, 15, 17, 19, 21, एवं 23 नवंबर को
प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से शाम 4.25 बजे
2.
गाड़ी संख्या : 02146
ट्रेन : पटना- हबीबगंज सुपरफास्ट
दिन : 12, 14, 16, 18, 20, 22 एवं 24 नवंबर
प्रारंभिक स्टेशन : पटना स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे
स्टाॅप : होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, जनरल के 4 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
3.
गाड़ी संख्या : 01665
ट्रेन : हबीबगंज-अगरतला
दिन : 28 अक्टूबर से 25 नवंबर तक (5 ट्रिप), प्रति बुधवार
प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से शाम 5 बजे
4.
गाड़ी संख्या : 01666
ट्रेन : अगरतला- हबीबगंज
दिन : 31 अक्टूबर से 28 नवंबर तक (5 ट्रिप) प्रति शनिवार
प्रारंभिक स्टेशन : अगरतला स्टेशन से दोपहर 2 बजे
स्टाॅप : होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी, बेंगू सराय, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगईगांव, रंगिया जंक्शन, गोहाटी, चापरमुख जंक्शन, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीम गंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा, एवं तेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, जनरल क्लास के 4 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
5.
गाड़ी संख्या : 02139
ट्रेन : हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट
दिन : 10 नवंबर एवं 17 नवंबर
प्रारंभिक स्टेशन : हबीबगंज स्टेशन से 07.30 बजे
6.
गाड़ी संख्या : 02140
ट्रेन : रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट
दिन : 10 नवंबर एवं 17 नवंबर
प्रारंभिक स्टेशन : रीवा से शाम 7 बजे
स्टाॅप : यह भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 11, जनरल क्लास के 4 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे।
7.
गाड़ी संख्या : 02132
ट्रेन : जबलपुर-पुणे सुपरफास्ट
दिन : 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रति सोमवार
प्रारंभिक स्टेशन : जबलपुर स्टेशन से शाम 5.20 बजे
8.
गाड़ी संख्या : 02131
ट्रेन : पुणे-जबलपुर सुपरफास्ट
दिन : 27 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रति मंगलवार
प्रारंभिक स्टेशन : पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे
स्टाॅप : मदनमहल, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव एवं अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच : इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 5, स्लीपर क्लास के 9 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 17 डिब्बे रहेंगे।