Mon. Nov 25th, 2024

बहुगुणा और दास ने किया आठ करोड़ लागत की पांच योजनाओं का किया लोकार्पण और भूमि पूजन

गरुड़ (बागेश्वर)। समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास और जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने विकासखंड मुख्यालय में आठ करोड़ रुपये की लागत की पांच विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास समारोहपूर्वक किया। प्रभारी मंत्री बहुगुणा ने कहा कि बागेश्वर को मॉडल जिला बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

गढ़वाल रवाना होने से पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुगुणा और कैबिनेट दास मंगलवार को विकासखंड मुख्यालय पहुंचे। यहां एकत्र भाजपा कार्यकर्ताओं ने विकासखंड मुख्यालय में उनका स्वागत किया। दोनों मंत्रियों ने अस्सी लाख रुपये से बने बीडीसी सभागार, 99,30,000 रुपये से बनी सेलखोला सिंचाई लिफ्ट, 98,51,000 रुपये की लागत से बनी पिंगलों लिफ्ट, 85,06,000 रुपये से बनी सरोली सिंचाई लिफ्ट योजना का लोकार्पण किया जबकि 4,52,21,000 लागत की पुरुड़ा ग्राम समूह पेयजल योजना का भूमि पूजन किया।

समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, सीडीओ संजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, एसडीएम आरके पांडे, जनार्दन लोहुमी, गोपाल सिंह किरमोलिया, बलवंत भंडारी, देवेंद्र गोस्वामी, घनश्याम जोशी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *