बगैर पंजीकरण चल रहा क्लीनिक सील, दो पर जुर्माना
रुद्रपुर/किच्छा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को किच्छा क्षेत्र में निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया। बगैर पंजीकरण और अन्य अनियमितताएं मिलने पर एक क्लीनिक को सील किया गया जबकि दो पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किच्छा तहसीलदार के साथ सिरौली में शिव क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान क्लीनिक का पंजीकरण नहीं मिला और मौके पर कोई डॉक्टर भी नहीं था। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि क्लीनिक के कोई प्रपत्र उपलब्ध नहीं कराए गए। क्लीनिक में एलोपैथिक मेडिसन व प्रयोग किए गए इंजेक्शन व सिरिंज काफी मात्रा में पाए गए जिसके चलते क्लीनिक को सील कर दिया गया।
इसके अलावा इलेेक्ट्रो होम्योपैथिक क्लीनिक के अपंजीकृत मिलने व मौके पर कोई डॉक्टर न मिलने पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी तरह आयुर्वेदिक देसी दवाखाना के अपंजीकृत व मौके पर डॉक्टर न मिलने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने न्यू केसर हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर का भी निरीक्षण किया जबकि गुरुनानक आयुर्वेदिक क्लीनिक बंद मिला।
घर पर मरीजों को देख रही एएनएम को नोटिस
रुद्रपुर। निरीक्षण के दौरान किच्छा के छिनकी गांव में एक प्राइवेट एएनएम अपने घर पर मरीजों को देखती हुई मिली। निरीक्षण के दौरान वहां पर एलोपैथिक दवाएं भी मिलीं। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि एएनएम को निर्देशित किया गया है कि मरीजों को किसी प्रकार की औषधि न दी जाए। साथ ही इस संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है