Fri. Nov 22nd, 2024

लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ ओप्पो A33 (2020) का पोस्टर, भारत में 3GB रैम वैरिएंट की कीमत 11990 रुपए होगी, जानिए ऑफर डिटेल

लॉन्चिंग से पहले ही ओप्पो A33 (2020) का पोस्टर लीक हो गया है। जिसमें भारत में कीमत और ऑफर्स की जानकारियां सामने आ गई हैं। पोस्टर लीक होने के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, फोन की वास्तविक कीमत और ऑफर्स के लिए लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा।

कंपनी इसे पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च कर चुकी है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर पर काम करता है और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही यह 90Hz रिफ्रेश रेट वाले होल-पंच डिस्प्ले के साथ आता है। ओप्पो A33 (2020) के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

ओप्पो A33 (2020): भारत में कीमत और ऑफर्स (संभावित)

  • सोशल मीडिया पर एक ब्लॉगर द्वारा एक पोस्टर लीक किया गया है जो हिंट देता है कि ओप्पो A33 (2020) जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • पोस्टर के अनुसार, भारत में इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,990 रुपए होगी।
  • पोस्टर में यह भी बताया गया है कि कोटक, आरबीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक कार्ड से खरीदी करने पर 5% कैशबैक मिलेगा।
  • अगर यूजर्स पेटीएम से फोन खरीदते हैं, तो 40,000 तक के ऑफर्स दिए जाएंगे।
  • बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC और ICICI जैसे बैंकों से नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी।

सोशल मीडिया पर लीक पोस्टर

ओप्पो A33 (2020): स्पेसिफिकेशन

  • फोन इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। भारत में भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है।
  • यह एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड कलरओएस 7.2 पर काम करता है और इसमें 90 हर्टज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच HD+ (720×1600 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है।
  • फोन मे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है। इंटरनल स्टोरेज 32GB का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • ओप्पो A33 (2020) में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ भी आता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *