Sun. Nov 24th, 2024

संजू और उमरान को मौका न देने पर बोले हार्दिक, यह मेरी टीम है कौन क्या बोल रहा; फर्क नहीं पड़ता

न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर अपने नेतृत्व में सीरीज जीत ली है। बतौर कप्तान उनके जीत का रिकॉर्ड अब तक शत प्रतिशत रहा है। हालांकि 3 मैचों की इस सीरीज में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि तीसरे मैच का फैसला बारिश के कारण DLS से निकला और मैच टाई हो गया। नतीजा टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया

इस दौरे पर टीम में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका नहीं मिला। मैच के बाद जब इस बारे में कप्तान हार्दिक पांड्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिला वह भविष्य में लंबे वक्त तक खेलेंगे।

हार्दिक ने कहा कि “पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे इस लेवल पर आकर फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा हम वो खिलाएंगे। बहुत समय है, सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा। अगर बड़ा सीरीज होता, ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते। ये छोटी सीरीज थी”

हार्दिक ने इसके लिए दीपक हुड्डा का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब टीम मैनेजमेंट छठा गेंदबाजी विकल्प आजमाना चाहती थी, तो उसने दीपक हुड्डा को मौका दिया और यह काम आया। आपको बता दें कि दीपक हुड्डा ने दूसरे टी20 मैच के दौरान 2.5 ओवर की गेंदबाजी में केवल 10 रन देकर 4 विकेट झटके थे और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएगी। वनडे में टीम की कमान शिखर धवन के पास है और इस वनडे सीरीज में कुलदीप सेन और उमरान मलिक जैसे गेंदबाजों को उम्मीद होगी कि उन्हें खेलने का मौका मिले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed