Mon. May 12th, 2025

जिला अस्पताल के 40 बेडों को बदला गया

बागेश्वर। जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को अब पुराने बेडों के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने डिग्री कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में लगे 40 बेडों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। कपकोट के विधायक ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर पुराने बेडों को बदलने के निर्देश दिए थे।

विधायक गढ़िया लगातार जिला अस्पताल का निरीक्षण कर बेडों को बदलने के लिए कह रहे थे। बीते 21 नवंबर को विधायक और डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान बेड नहीं बदले जाने पर विधायक ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने पुराने बेड के स्थान पर नए बेड लगाने के निर्देेश दिए। अस्पताल प्रशासन ने जिला अस्पताल में पुराने और जर्जर हो चुके बेडों को बदलकर कोरोना के दौरान डिग्री कॉलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में लगे बेडों को जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है।

ओपीडी में करीब चार लाख से बैंच की व्यवस्था
बागेश्वर। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों के बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था भी कर दी गई है। पहले मरीजों को जांच के लिए जमीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ता था। अस्पताल प्रशासन ने करीब चार लाख रुपये में 40 बैंच खरीदी हैं जिनका मरीजों को लाभ मिल रहा है।
नए बेड खरीदने के लिए बजट उपलब्ध नहीं था। कोविड केयर सेंटर में बेड खाली पड़े थे, जिन्हें जिला अस्पताल में शिफ्ट करते हुए सभी पुराने बेड हटा दिए गए हैं। ओपीडी में मरीजों के बैठने के लिए बैंच की समुचित व्यवस्था भी करा दी गई है। डॉ. वीके टम्टा, सीएमएस, जिला अस्पताल बागेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *