Sat. Nov 2nd, 2024

*उत्तर प्रदेश सरकार का 30 नवम्बर तक गड्ढामुक्त अभियान हुआ हवाहवाई*

मऊ, प्रदेश सरकार ने सड़को को गड्ढामुक्त बनाने की तिथि बढाकर 30 नवम्बर कर दिया। लेकिन धरातल पर गड्ढामुक्त अभियान के नाम पर कुछ भी होता दिखाई नही दे रहा है। सिर्फ गड्ढामुक्त के नाम पर जर्जर सड़के पड़  हुई है।प्रदेश सरकार के के आदेश के नाम पर इस गड्ढा मुक्त सडक अभियान को ठेंगा दिखाते हुए सरकार की पोल खोल रही है। मधुबन तहसील क्षेत्र की दर्जनों सड़कें ऐसी अभी सड़क पड़ी हुई है जो आज भी गड्ढामुक्त होने की राह देख रही हैं। विभागीय अधिकारियों पर शासन के आदेश का कोई खास असर नहीं दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कें राहगीरों के लिए जीवन के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर सड़क निर्माण व ग्रामीण सड़कों को मुख्य मार्गों को जोड़ने और उनके रख-रखाव पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन ठेकेदारों से लेकर विभागीय अधिकारियों‌ की आपस में मिलीभगत से सड़कें आज भी बदहाली के हाल में पड़  हुई है। जबकि जमीनी हकीकत के नाम पर कभी कोई विभागीय अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल करने के नाम पर खुद सामने नहीं आते है। वहीं क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं। अगर हल्की सी बारिश भी हो जाती है तो इन गड्ढों में इतना पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे राहगीरों को आने जाने में मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो जाते है। सड़कों के बनाते समय मानक एवं गुणवत्ता की अनदेखी करते हुए ही सडक बनाई गई है। उन सड़कें निर्माण के कुछ वर्ष बाद ही वह सड़क बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील होकर क्षतिग्रस्त हो जाता हैं।इस तरह से विभिन्न सड़कों की स्थिति यह है।काठतराव,भेमपुरा संपर्क मार्ग, लखनौर-गाजियापुर मार्ग, चन्नापर-नेमडाढ मार्ग, मर्यादपुर- बहादुरपुर मार्ग, कमलसागर-कंधरापुर मार्ग, बेलौली-काठतराव मार्ग, जूरनपुर – पदार्थपुर मार्ग , नेमडाढ – ताजपुर को जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। इनके मरम्मत कराने के लिए विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि रुचि नहीं ले रहे हैं। कमलसागर निवासी  रामाश्रय यादव एवं काठतराव निवासी मोहनलाल यादव कहते हैं कि इस इलाके की सड़कों को बने करीब एक दशक से अधिक समय बीत गया। मरम्मत के अभाव में सड़कें टूटती गईं और गड्ढों की भरमार बढ़ती गई है। ग्राम प्रधान कंधरापुर हरी राजभर और ग्राम प्रधान रसुलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर रामलाल राजभर  का कहना है कि गड्ढों की वजह से दुश्वारियां बढ़ गई है। क्षेत्र की अधिकांश सड़के दुर्दशाग्रस्त हैं। गिट्टियां उखड़ कर सड़क पर फैल गई है ।इन सड़को पर गिरकर आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *